Thu. Dec 5th, 2024

कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल को बताया बड़ा भाई, कहा- दिल से चाहता हूं कि वह पर्पल कैप जीते

आईपीएल के मौजूदा सीजन में भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में हैं। दोनों खिलाड़ी इस बार पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) के प्रबल दावेदार हैं और हर मैच में लगातार विकेट हासिल कर रहे हैं। पिछले सीजन में गेंद से संघर्ष करने और आलोचनाओं का सामना करने वाली कुलचा (कुलदीप-चहल) की जोड़ी ने इस बार सभी के सामने अपना लोहा मनवाया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चार विकेट झटकने के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि उनके और चहल के बीच किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने युजवेंद्र के बारे में बात करते हुए कहा, “वह मेरे बड़े भाई की तरह है और उसने मेरा बहुत हौसला बढ़ाया है।”

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इस सीजन में खेल रहे कुलदीप ने कहा, “मैं जब चोटिल था तब वह मुझसे निरंतर बात करता रहता था। मैं चाहता हूं कि वह पर्पल कैप जीते।”

कुलदीप के लिए पिछले दो सीजन बेहद निराशाजनक रहे थे। उन्होंने 2020 में पांच मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया था और उसके बाद प्लेइंग XI से बाहर कर दिए गए थे। इसके बाद 2021 वह पहले चरण में प्लेइंग XI से बाहर रहे थे और इसके बाद चोट की वजह से बाहर हो गए। कुलदीप को इस सीजन में मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ की मोटी रकम के साथ अपने साथ जोड़ा। बाएं हाथ के 27 वर्षीय स्पिन गेंदबाज इस सीजन में 17 विकेट ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *