राजस्व विभाग ने गठन की प्रक्रिया की पूरी, 9 गिरदावर सर्कल के 30 पटवार मंडल शामिल
दूदू मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट भाषण में सीएम सलाहकार विधायक बाबुलाल नागर की मांग पर दूदू विधानसभा के मौजमाबाद में नवीन उपखंड कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। जिसके बाद राजस्व विभाग ने दूदू उपखंड को पुनर्गठित करते हुए मौजमाबाद नवीन उपखंड कार्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई। विशिष्ट शासन सचिव विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर मौजमाबाद नवीन उपखंड कार्यालय गठन प्रक्रिया के दौरान 64 हजार 162 हैक्टेयर क्षेत्रफल के 9 गिरदावर सर्कल के 30 पटवार मंडल मोजमाबाद उपखंड में शामिल किए गए हैं।
मौजमाबाद में यह पटवार मंडल शामिल
पुनर्गठन प्रक्रिया के माध्यम से मोजमाबाद नवीन उपखंड कार्यालय में 30 पटवार मंडल शामिल किए हैं। जिनमें, महलां, झरना, गाड़ोता, नासनोता, मोखमपुरा, बिचून, उगरियावास, सावरदा, गुढ़ाबेरसल, गिदानी, पालुं कलां, अखेपुरा, मौजमाबाद ए, मौजमाबाद बी, मौजमाबाद सी, सेवा ए, सेवा बी, रसीली, डोगरा, बिहारीपुरा, धमाणा, लोरडी, सांवली, खुडियाला, ककराला, माँगलवाड़ा, गंगाती कलां, खतवाड, झाग सहित 30 पटवार मंडल शामिल।किए गए। जिनमें 9 गिरदावर सर्कल बनाए गए।