बांग्लादेश के खिलाफ 18 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम की घोषणा, दिमुथ करुणारत्ने को मिली नेतृत्व की जिम्मेदारी

श्रीलंका क्रिकेट ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। ओपनर दिमुथ करुणारत्ने को एक बार फिर से टीम की नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस स्क्वाड में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। श्रीलंकाई बल्लेबाज रोशेन सिल्वा बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 15 मई से चिटगांव में जबकि दूसरा मैच 23 मई से ढाका में खेला जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से श्रीलंका के लिए ये दौरा काफी अहम है। फिलहाल टीम 5वें नंबर पर काबिज है। 2021-23 के दौरान टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की है तो दो मैचों में उस ड्रा से संतुष्ट होना पड़ा है। इस दौरान बांग्लादेश ने केवल एक टेस्ट मैच जीता है और फिलहाल वो इस सूची में 8वें नंबर पर है और इंग्लैंड से आगे है।
अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया है। इस सूची में कामिल मिशहारा, दिलशान मदुशंका और सुमिंडा लक्षण को जगह मिली है।
इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
इस दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। लाहिरू थिरिमाने, चरित असलांका, लाहिरू कुमारा, दुष्मंथा चमीरा और जेफरी वेंडरसे को जगह नहीं दी गई है। आपको बता दें कि फिलहाल दुष्मंथा चमीरा आइपीएल खेल रहे हैं और नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा हैं।
श्रीलंका की 18 सदस्यीय टीम-
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कामिल मिशहारा, ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, कामिंडू मेंडिस, निरोशन डिकवेला, दिनेश चांदीमल, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, सुमिंडा लक्षन, कसुन रजिथा, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, प्रवीण जयविक्रमा और लसिथ एम्बुलडेनिया।