दूदू को जिला बनाने की मांग हुई तेज:9 मई को CM मुख्यमंत्री को MLA नागर की अगुवाई में सौंपा जाएगा ज्ञापन
दूदू को जिला बनाने की मांग तेज होने लगी है। दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने आज गुरुवार राजीव गांधी भवन कार्यालय पर दूदू-मोजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक बाबूलाल नागर के दूदू को जिला बनाने की मांग प्रमुखता से रखी।
इस दौरान सभी लोगों ने एक स्वर में विधायक के सामने दूदू को जिला बनाने का मामला उठाया इसके बाद विधायक बाबूलाल नागर ने सभी लोगों से 9 मई को शाम 6 बजे दूदू में सीएम अशोक गहलोत की जनसभा में पहुंचने की अपील की गई। विधायक नागर ने लोगों से कहा कि एकजुटता के साथ बिना भेदभाव के सभी लोग मिलकर सीएम अशोक गहलोत को दूदू को जिला बनाने की मांग को लेजर एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा।
विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। लेकिन दूदू की जनता भाग्यशाली हैं। सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 9 मई को कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा के दूदू आगन पर आगमन पर जनसभा को संबोधित करेंगे। गांधीधाम गुजरात से दिल्ली राजपथ तक निकाली जा रही आजादी की गौरव यात्रा दूदू पहुंचने पर जनसभा कार्यक्रम को सफल बनाने का भी विधायक नागर ने आह्वान किया। सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।