प्रशासन गांवों के संग अभियान:प्रशासन गांवों के संग अभियान फोलोअप शिविर का कार्यक्रम निर्धारित
सवाई माधोपुर प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 में लंबित कार्यों के निष्पादन तथा पंचायत समिति स्तरीय कार्यों को सम्पादित करने के लिए भू-अभिलेख निरीक्षक वृत वाइज फोलोअप शिविरों का आयोजन संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किया जाएगा। कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोलोअप शिविर में विभागों के संबंधित बकाया कार्यों को नियमानुसार पूर्ण कर निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।
उप जिला कलक्टर सवाई माधोपुर कपिल शर्मा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान फोलोअप शिविर के तहत 16 मई को ग्राम पंचायत सेलू, पढ़ाना, अजनोटी, जडावता एवं गोगोर में, 19 मई को खिलचीपुर, शेरपुर, छारोदा एवं रांवल में, 23 मई को जीनापुर, गंभीरा एवं रामड़ी में, 26 मई को कुंडेरा, मखौली, भदलाव, चकेरी एवं दोबड़ा कलां में, 30 मई को रवांजना चौड़, रवांजना डूंगर, पांचोलास एवं खिजूरी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 3 जून को ग्राम पंचायत सूरवाल, सुनारी, मैनपुरा एवं सिनोली में, 6 जून को फलौदी, टोडरा एवं चितारा में, 9 जून को श्यामपुरा, एण्डा, ओलवाड़ा एवं बाड़ोलास में, 13 जून को करमोदा, खटूपुरा, आटून कलां, हिम्मतपुरा, पचीपल्या एवं दोंदरी में, 16 जून को कुस्तला, डेकवा एवं मुई में, 20 जून को लहसोड़ा, रामपुरा, दूमोदा एवं हलोंदा में तथा 23 जून को ग्राम पंचायत जटवाड़ा कलां, लोरवाड़ा, बंधा एवं नीदडदा में ग्राम पंचायत मुख्यालय के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा।