भारत का धमाकेदार आगाज, जर्मनी को 5-0 से हराया
भारतीय दल ने बैंकाक में खेले जा रहे थामस कप फाइनल का आगाज जीत के साथ किया है। भारत ने शुरुआती टाई में जर्मनी की टीम को 5-0 से हराया है। ग्रुप सी के इस टाई में सबसे पहले भारत के युवा सेंसेशन लक्ष्य सेन ने अपना मैच जीता। हालांकि लक्ष्य मैच के शुरुआती पलों में पीछे थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए वर्ल्ड नंबर 64 मैक्स वीजकिर्चेन पर 21-16, 21-13 से हराकर, भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे मैच में भारत की चिराग शेट्टी और सात्विकसाईं राज रैंकिरेड्डी की जोड़ी को जर्मनी की जोड़ी राफे जान्सेन और मार्विन सीडल के सामने थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी है। पहला गेम हारने के बावजूद इस जोड़ी ने 21-15, 10-21, 21-13 से मैच जीतकर भारत की बढ़त को 2-0 का कर दिया। उसके बाद भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने भी अपने मैच जीतकर भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया। उन्होंन काइ शेफर को हरा दिया। इस मैच को श्रीकांत ने 18-21, 21-9, 21-11 के स्कोरलाइन से अपने नाम किया।
फिर टाई के चौथे मैच में, पहले गेम में भारतीय जोड़ी एम.आर. अर्जुन/ध्रुव कपिला को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा लेकिन दूसरे गेम को उन्होंने आसानी से जीत कर भारत का स्कोर 4-0 कर दिया। उन्होंने अपने विरोधियों को 25-23, 21-15 से हराया। एक अन्य मैच में भारत के एचएस प्रणय ने मैथियास किक्लिट्ज़ को सीधे गेम में 21-9, 21-9 से हराकर ग्रुप सी थामस कप के शुरुआती मैच में जर्मनी पर भारत को 5-0 से क्लीन स्वीप करा दिया।