एम एस धौनी IPL के 19वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने, एबी डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ा
एस एस धौनी की कप्तानी में सीएसके ने आइपीएल 2022 के 55वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन के बड़े अंतर से हराया। इस मुकाबले में सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए और अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के कप्तान एम एस धौनी की छोटी लेकिन बेहद तेज पारी का भी योगदान रहा। वो इस मैच में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और 8 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्के व एक चौके की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। धौनी ने अपनी पारी में लगाए इन छक्कों की मदद से आइपीएल में एक बेहतरीन रिकार्ड अपने नाम किया
धौनी के नाम आइपीएल के 19वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड
दिल्ली के खिलाफ धौनी ने दो छक्के लगाए जिसमें से एक छक्का उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया जिसे मिचेल मार्श ने फेंका था तो वहीं दूसरी छक्का उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर फेंका था जिसे खलील अहमद ने फेंका था। 19वें ओवर में लगाए इस छक्के की मदद से धौनी अब आइपीएल में 19वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उनके नाम पर कुल 37 छक्के दर्ज हो गए हैं
धौनी ने इस मामले में एबी डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ दिया जो उनसे पहले इस लीग में 19वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने 36 छक्के लगाए थे। अब धौनी पहले नंबर पर आ गए हैं जबकि एबी दूसरे नंबर पर खिसक गए। वहीं 27 छक्कों के साथ आंद्रे रसेल तीसरे नंबर पर हैं जबकि 24 छक्कों के साथ किरोन पोलार्ड चौथे स्थान पर है। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 24 छक्के लगाए हैं वो पोलार्ड के साथ ही संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर ही हैं।
आइपीएल के 19वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-
37 – एम एस धौनी
36 – एबी डिविलियर्स
27 – आंद्रे रसेल
24 – किरोन पोलार्ड
24 – हार्दिक पांड्या