Fri. Nov 15th, 2024

15 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने स्पेन में जीता सनवे टूर्नामेंट, लगातार तीसरी खिताबी जीत दर्ज की

भारतीय ग्रैंडमास्टर (जीएम) डी गुकेश रविवार को यहां पहले चेसेबल सनवे फॉरमेंटेरा ओपन 2022 शतरंज टूर्नामेंट में चैंपियन बनकर उभरे। गुकेश की यह लगातार तीसरी खिताबी जीत है। उन्होंने हाल के हफ्तों में ला रोडा और मेनोर्का ओपन जीतने बाद यहां खिताब की हैट्रिक पूरी की।

इस 15 साल के खिलाड़ी ने अंतिम दौर में आर्मेनिया के जीएम हाइक एम मार्टिरोसियन के साथ ड्रॉ खेला और कुल आठ अंकों के साथ खिताब अपने नाम किया। उन्होंने नौवें दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त के शशिकिरण को हराया था। नौ चरण तक अजेय रहे गुकेश ने यहां अपने प्रदर्शन की बदौलत 16 ईएलओ अंक हासिल किए। वह अब विश्व रैंकिंग में 64वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

गुकेश ने शशिकिरण के अलावा शीर्ष वरीयता प्राप्त जैमे सैंटोस लतासा, तीसरी वरीयता प्राप्त शांत सरगिसन (आर्मेनिया) को ड्रॉ पर रोका। शशिकिरण (ईएलओ 2650) को 5.5 अंकों के साथ नौवें स्थान पर संतोष करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *