स्कूलों का होगा सुपर विजन:मासलपुर और श्रीमहावीरजी में खुलेगा सीबीईईओ, स्कूलों का होगा सुपर विजन
करौली मासलपुर और श्रीमहावीरजी क्षेत्र के लिए अच्छी खबर हैं। इन दोनों ही स्थानों पर शीघ्र ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय खोले जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार मासलपुर और श्रीमहावीरजी पंचायत समिति मुख्यालय पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन ब्लॉक संदर्भ प्रभारी समग्र शिक्षा कार्यालय स्वीकृत किया गया है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुलने से विद्यालयों का समय समय पर सुपरविजन हो सकेगा और विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा। अभी तक करौली जिले की 6 पंचायत समिति करौली, हिंडौन सिटी, टोडाभीम, नादौती, सपोटरा व मंडरायल में ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय संचालित हो रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या 8 हो जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा 57 नवसृजित पंचायत समिति मुख्यालय पर ब्लॉक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्वीकृत किए गए हैं। इन्हीं आदेशों के तहत मासलपुर व श्रीमहावीरजी नवसृजित पंचायत समिति मुख्यालय पर भी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय स्वीकृत हो गया है। वर्तमान में मासलपुर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का सुपरविजन करौली व श्रीमहावीरजी के स्कूलों का सुपरविजन हिंडौन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा किया जाता रहा है।
करौली ब्लॉक से मासलपुर की दूरी करीब 30 किमी व हिंडौन ब्लॉक से श्रीमहावीरजी की दूरी करीब 17 किलोमीटर है। इसके साथ-साथ आसपास के गांवों में संचालित किए जाने वाले विद्यालयों की दूरी कहीं 15 किलोमीटर है तो कहीं 20 किलोमीटर है। ऐसे हालात में विद्यालयों का समय समय पर सुपरविजन नहीं होने से शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रह पाता है, लेकिन अब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्वीकृत होने के बाद सभी विद्यालयों का समय समय पर सुपरविजन हो सकेगा। इससे विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार होगा। इसके साथ-साथ विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों एवं अन्य समस्याओं को लेकर शिक्षकों को करौली व हिंडौन जाना पड़ता है। इससे शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब शिक्षा से संबंधित विद्यालय के शिक्षकों को अपनी समस्याओं के लिए मासलपुर व श्रीमहावीरजी में ही समाधान मिल सकेगा।
करौली मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामूलाल मीना का कहना रहा कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार करौली जिले की नवसृजित पंचायत समिति मासलपुर और श्री महावीरजी में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्वीकृत किया गया है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय संचालन के लिए मासलपुर और महावीर जी में नया भवन बनने तक किसी भी खाली भवन में कार्यालय संचालित कराने की कार्यवाही की जाएगी। मासलपुर और महावीर जी में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुलने से अब करौली जिले में 8 मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हो गए हैं। ऐसे में विद्यालयों की मॉनिटरिंग अच्छे ढंग से हो सकेगी।