Fri. Nov 22nd, 2024

सोशल डिस्टेंसिंग के चलते शुरुआती हफ्तों में नहीं होंगे फिजिकल टास्क और जुड़े हुए बिस्तर, हर हफ्ते होगा सभी घरवालों का कोविड-19 टेस्ट

टेलीविजन के पॉपुलर गेम रियलिटी शो बिग बॉस 14 के शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है। 3 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है जिसमें सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स का परिचय करवाने वाले हैं। इसी बीच लगातार शो से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस बार घरवालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा ऐसे में फिजिकल टास्क शुरुआती हफ्तों में नहीं होंगे।

शो से जुड़ी पुख्ता जानकारी देने वाले एक खबरी पेज के मुताबिक पिछले साल कि तरह इस बार शो में जुड़े हुए पलंग नहीं होंगे। घर में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा ऐसे में घरवालों को हमेशा एक दूसरे से दूरी बनाए रखनी होगी। इसके अलावा हर हफ्ते लग्जरी बजट, एलीमिनेशन और इम्युनिटी के लिए होने वाले फिजिकल टास्क भी शो के शुरुआती हफ्तों में नहीं होंगे।

हर हफ्ते होगा कंटेस्टेंट्स का कोरोना टेस्ट

शो में हिस्सा लेने वाले सभी सेलेब्स और कॉमनर्स को 20 सितम्बर से क्वारैंटाइन किया जाने वाला है। घर भेजने से पहले सभी का कोविड 19 टेस्ट होने वाला है। इसके अलावा बिग बॉस 14 की मेडिकल टीम हर हफ्ते सभी घरवालों का टेस्ट करेगी।

घर में हर व्यक्ति के होंगे अलग बर्तन और जरूरी सामान

गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी कंटेस्टेंट्स को केवल वही सामान इस्तेमाल करना होगा जो उन्हें दिया गया है। हर घरवाले के लिए अलग बर्तन और बिस्तर भी दिए जाएंगे। शो के इस सीजन में एक दूसरे को छूना भी मना होगा।

बताते चलें कि इस साल शो को लॉकडाउन थीम पर बनाया जा रहा है। सेट पर रेड और ग्रीन जोन भी बनाया गया है। साथ ही इस बार बिग बॉस के घर पर मिनी थिएटर, मॉल, रेस्टोरेंट और स्पा भी मौजूद होगा। ये सभी सुविधाएं लग्जरी बजट जीतने वाले घरवालों को मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *