आईपीएल खेलने वाले राजस्थान के 13वें खिलाड़ी बने जोधपुर के रवि बिश्नोई, दिल्ली टीम के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब से शुरू किया करियर

राजस्थान के एक और युवा क्रिकेटर का नाम रविवार को आईपीएल से जुड़ गया। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बन गए रवि बिश्नोई। लेग स्पिनर रवि ने अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ रुपए में खरीदा था।
आईपीएल के पहले सीजन के पहले ही मैच में उन्हें अपना आईपीएल करियर शुरू करने का मौका भी मिल गया। इस तरह रवि आईपीएल का हिस्सा बनने वाले राजस्थान के 13वें क्रिकेटर बन गए। इससे पहले राजस्थान के 12 क्रिकेटर अलग-अलग आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं या अभी भी हैं।
अंडर-19 ट्रायल में पहले राउंड में बाहर हो गए थे
जोधपुर के रवि जयपुर में ओपन ट्रायल देने आए थे। अंडर-19 के इस ओपन ट्रायल के पहले ही राउंड में उन्हें सलेक्टर्स ने बाहर कर दिया था। अगले दिन किसी के कहने पर रवि का फिर से ट्रायल लिया गया। इसके बाद रवि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ता गया जोधपुर का रवि।
अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए
रवि ने अंडर-19 विश्व उपविजेता टीम के सदस्य थे। फाइनल में भारतीय टीम बांग्लादेश से फाइनल हार गई थी लेकिन रवि बिश्नोई ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए थे। इसके बाद रवि ने राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला।
आईपीएल का हिस्सा रह चुके राजस्थान के खिलाड़ी
पंकज सिंह, दिशांत याग्निक, नाथू सिंह, अनिकेत चौधरी, महिपाल लोमरोर, खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर, आदित्य गढ़वाल, तेजिन्दर पाल सिंह, कमलेश नागरकोटी, आकाश सिंह।