Sun. May 11th, 2025

राजकीय पॉलीटेक्निक गणाई में दो नए ट्रेड खोलने की मांग

गणाई गंगोली (पिथौरागढ़)। राजकीय पॉलीटेक्निक गणाई गंगोली में नए ट्रेड खोलने की जरूरत है। लंबे समय से यहां पर दो ही ट्रेडों का संचालन हो रहा है जबकि 1.40 करोड़ की लागत से बने पालीटेक्निक में छात्रावास भी बनाया गया है, लेकिन अन्य ट्रेड न होने के कारण यहां बना छात्रावास भी किसी के काम नहीं आ रहा है।

लंबे समय से पॉलीटेक्निक में छात्र संख्या भी नहीं बढ़ी है। वर्ष 2006 में खुले पॉलीटेक्निक कॉलेज में 16 वर्ष बाद भी ट्रेडों की संख्या में नहीं बढ़ सकी है। लोगों ने नए ट्रेड खोलने की मांग की है। पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य विनय शर्मा ने बताया कि कॉलेज में आईटी और मेकेनिकल ट्रेड हैं। आईटी में 15 छात्र और मेकेनिकल में 52 छात्र अध्ययनरत हैं। आईटी में तीन लेक्चरर और एक एचओडी का पद स्वीकृत है। कॉलेज में मात्र एक प्रवक्ता और एक अनुदेशक ही है। मेकेनिकल ट्रेड में तीन प्रवक्ता और एचओडी का एक पद स्वीकृत है। इसमें मात्र एक लेक्चरर और एक अनुदेशक उपलब्ध है।

राजकीय पॉलीटेक्निक गणाई गंगोल वर्ष 2006 में खुला था। 16 वर्ष पूरे होने के बाद भी कॉलेज में मात्र दो ट्रेड हैं। – देवेंद्र मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता, गणाई गंगोली।
राजकीय पॉलीटेक्निक गणाई में नए ट्रेड जल्दी शुरू होने चाहिए। इससे युवकों को डिप्लोमा करने का मौका मिलेगा। – गोलू पथनी, छात्र, राजकीय महाविद्यालय गणाई।
नए ट्रेड न खुलने से छात्र संख्या कम हो रही है। ट्रेड खोलने के लिए मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री से संपर्क किया जाएगा। – नारायण राम आर्य, पूर्व विधायक, गंगोलीहाट।

पॉलीटेक्निक में नए ट्रेड खोलने के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा सचिव से बात हुई है। जल्दी ही पॉलीटेक्निक में नए ट्रेड खुल जाएंगे। – मीना गंगोला, पूर्व विधायक, गंगोलीहाट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *