टिपोऊ बना गांव वाईज कबड्डी चैंपियन
जौनसार बावर के साहिया मिनी स्टेडियम में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन गांव वाईज फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ। जिसमें टिपोऊ ने खिताब पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता के तहत कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में टिपोऊ और उभरेऊ की टीम आमने सामने थी। टिपोऊ ने सूर्या शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बलबूते 38-16 के अंतर से फाइनल मुकाबला जीत कर खिताब पर कब्जा किया। चैंपियन टीम को ट्रॉफी के साथ ही एक लाख का नगद पुरस्कार दिया गया। जबकि उप विजेता टीम को मेडल और 75 हजार रुपये की राशि दी गई। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में बाईथा की टीम ने जीत हासिल की, जिसे मेडल और 25 हजार रुपये बतौर पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता के दौरान आशिष शर्मा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह तोमर, सुरेश तोमर, जयपाल सिंह बिष्ट, हाकम सिंह राय, इंद्र सिंह चौहान, प्रेम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।