Sat. Nov 2nd, 2024

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के टी20 टीम की घोषणा, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारतीय टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका टीम की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों को बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बोर्ड ने मंगलवार को अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

9 जून से 19 जून के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में तेज गेंदबाज एनरिच नार्खिया की वापसी हुई है। वहीं घरेलू मुकाबलों में अच्छा करने वाले त्रिस्तान सुब को पहली बार टीम में जगह दी गई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाना है। दूसरा टी20 मुकाबला कटक में 12 जून को होना है। 14 तारीख को होने वाले तीसरा मैच की मेजबानी का जिम्मा वाईजैक को दिया गया है। चौथा मुकाबला राजकोट में 17 जून को खेला जाना है जबकि आखिरी मैच 19 जून को होगा

साउथ अफ्रीका की टीम

 

तेंबा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक, रीजा हेनड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केवश महाराज, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिदी, एनरिच नार्खिया, वायने परनेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, त्रिस्तान सुब, रासी वान डेर डुसेन, मार्को यानसेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *