Mon. Apr 28th, 2025

4 विकेट लेकर दिल्ली को जीत दिलाने वाले शार्दुल ठाकुर ने खोला सफलता का राज, बताया- कैसे पंजाब को दी मात

आईपीएल 2022 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रनों से हरा दिया. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का था. इस हार के साथ ही पंजाब का टॉप चार में पहुंचने का सपना भी टूट गया. दिल्ली की इस जीत में शार्दुल ठाकुर का अहम योगदान रहा.

करो या मरो के मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने चार अहम विकेट चटकाए. शार्दुल ठाकुर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सफलता का श्रेय गेंदबाजी में मिश्रण करने के अपने फैसले को दिया, जिससे उनकी टीम मैच को 17 रन से जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई है.

अक्षर पटेल 14 रन पर दो विकेट और कुलदीप यादव 14 रन पर दो विकेट की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने बीच के ओवरों में दिल्ली लिए शानदार गेंदबाजी की जबकि शार्दुल ने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (36 रन पर चार विकेट)  कर दिल्ली को लगातार दूसरी जीत दिलायी. इस जीत से टीम 13 मैचों में 14 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मिशेल मार्श की 48 गेंद में 63 रन की पारी के दम पर दिल्ली ने सात विकेट पर 159 रन बनाने के बाद पंजाब की टीम को नौ विकेट पर 142 रन पर रोक दिया.

शार्दुल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैदान के दोनों ओर की बाउंड्री की दूरी में काफी अंतर था. ओस और उमस के कारण परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थी. मुझे लगा कि बल्लेबाज बड़े बाउंड्री की ओर भी छक्का लगा सकते हैं ऐसे में मैंने गेंदबाजी में मिश्रण कर बल्लेबाजों को चकमा देने की योजना बनायी.’’ उन्होंने कहा, “मैंने गेंदबाजी में ‘नकलबॉल’, बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए ‘ऑफ कटर’, ‘सीम’ ‘बाउंसर’ और ‘हार्ड लेंथ’ का इस्तेमाल किया.”

शार्दुल ने इस मौके पर टीम के अन्य गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा कि लगातार विकेट गिरने के कारण पंजाब की टीम लक्ष्य का पीछा करते समय कभी भी मैच में दबदबा नहीं बना सकी. उन्होंने कहा, “जब हम ने गेंदबाजी शुरू की थी तब ओस नहीं था लेकिन 12वें ओवर के बाद ओस का असर शुरू हो गया, अगर उनकी टीम शुरुआत में विकेट नहीं गंवाती तो आखिरी के आठ ओवरों का फायदा उठा सकती थी.” शार्दुल ने कहा, “हमारी गेंदबाजी इकाई को श्रेय दिया जाना चाहिये. हम लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे जिससे उनके लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *