Fri. May 23rd, 2025

जिला क्रिकेट लीग में सोर स्टंप्स बना विजेता

जिला क्रिकेट लीग में सोर स्टंप्स ने 7 विकेट से सोर क्रिकेट क्लब को हराकर ट्राफी में कब्जा जमाया है। मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोर स्टंप्स और सोर क्रिकेट क्लब के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। पूर्व प्रधानाचार्य एनएस बिष्ट ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया। सोर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। 30 ओवर में 10 विकेट खोकर टीम ने 119 रन बनाए। धर्मेन्द्र खोलिया ने 51, प्रदीप ने 16 रनों की पारी खेली। सोर स्टंप्स की ओर से चन्द्र मोहन ने 2 विकेट, नीरज ने 2 विकेट, विपिन ने 2 विकेट लिये। जबाव में सोर स्टंप्स की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नीरज ने 69, अक्षय ने 22 रनों की पारी खेली। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द सिरीज नीरज सौन, बेस्ट बैट्समैन जीवन सिंह मेहता, बेस्ट बॉलर विशाल जोशी चुना गया। इस दौरान पिथौरागढ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी,सचिव उमेश जोशी, जिला ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *