नैनबाग तहसील दिवस में 11 शिकायतों का निस्तारण
मंगलवार को तहसील नैनबाग में एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का अयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 27 शिकायतें दर्ज की गयी। जिसमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें लोनिवि, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य व शिक्षा से सम्बन्धी थी। इस मौके पर अध्यक्ष नाग देवता पर्यटन विकास समिति देवेन्द्र पंवार ने पंतवाडी मुख्य नहर की सफाई व मरम्मत व पंतवाडी-नागटिब्बा मोटर मार्ग के अवशेष कार्य को पूरा करने के साथ-साथ काश्तकारों के मुआवजे का भुगतान करने की बात कही। पूर्व प्रधान टटोर गम्भीर सिंह ने पशुचिकित्सालय नैनबाग में शौचालय बनाने, पूर्व प्रधान हुकम सिंह रमोला ने नकोट-नोग्याणा-जागधार मोटर मार्ग के विस्तारीकरण की मांग की। ग्राम प्रधान विनाउ सुरेश रावत ने गांव में लगी सोलर लाईट को दुरुस्त करवाने, ग्राम विरोड़ के अनिल केन्तुरा ने मरोड-खैराड 4 किमी मोटर मार्ग के डामरीकरण न करवाने की शिकायत की।