Mon. May 26th, 2025

पुरोला में तहसील दिवस पर नौ शिकायतें निस्तारित

तहसील परिसर में मंगलवार को एसडीएम सोहन सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में सिंचाई, लोनिवि, जलसंस्थान, पीएमजीएसवाई, नगर पंचायत आदि विभिन्न विभागों की केवल 9 शिकायतें दर्ज की गई। संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्रचार प्रसार के अभाव में तहसील दिवस में फरियादी कम व अधिकारियों की संख्या अधिक रही।

एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों पर अमल करने एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को फरियादियों की कम संख्या पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तहसील दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार करने में सहयोग की अपील की। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों व कार्यलयों में कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण से पीके मिश्रा, पीएमजेएसवाई से अंकुर पाल, गोविंद वन्य जीव विहार से ज्वाला प्रसाद, जल संस्थान से अमित कुमार, एसएस रावत, वेवकोस से स्वास्तिक कुकरेती, नगर पंचायत ईओ एससपी नोटियाल सहित रविंद्र असवाल, जिनेंद्र रावत, कुलदीप राणा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *