Sat. Nov 16th, 2024

प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप शिविर

करौली उप तहसील परिसर में मंगलवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप शिविर के दौरान राजस्व विभाग ने कुड़गांव, महमदपुर, लेदिया, सलेमपुर सहित 4 ग्राम पंचायतों के आमजन के कुल 598 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान शिविर प्रभारी की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। वही शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी किया गया।

कस्बे की उप तहसील परिसर में मंगलवार को प्रशासन गावों के संग फॉलोअप शिविर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, विकास अधिकारी अजीत सहरिया, कुडगांव सरपंच विष्णु चंद बैरवा, लेदिया सरपंच सज्जन बाई मीना, महमदपुर सरपंच गुल्लो देवी वैष्णव, सलेमपुर सरपंच अभिषेक बैरवा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में सलेमपुर, कुड़गांव, महमदपुर, लेदिया शहद 4 ग्राम पंचायतों कि आमजन की समस्याओं को सुन प्रकरणों का निस्तारण किया गया । राजस्व विभाग ने 18 नामांतरण खोले गये। वही 106 राजस्व रिकॉर्ड में भू राजस्व खाता शुद्धिकरण प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी दौरान 146 आवासीय पट्टे, 150 जॉब कार्ड, एवं 15 सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत की गई। वहीं इसी दौरान 20 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किए गए, 10 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, एवं 19 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किए गए, 5 सहमति खाता प्रकरण, 112 खाद्य सुरक्षा आवेदन जमा करने के साथ शिविर में उपस्थित भू राजस्व, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, जलदाय, आयुर्वेदिक, श्रम कल्याण, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित 17 विभागों के अधिकारियों की ओर से आमजन के कुल 598 प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।

शिविर के दौरान जिला परिषद सदस्य उग्रसेन मीना की ओर से कुडगांव ग्राम पंचायत की प्रजापत मोहल्ले में व्याप्त पेयजल समस्या के निस्तारण की मांग को लेकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता विजय सिंह मीणा अवगत करवाया गया । वही उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज को सलेमपुर, महमदपुर, कुड़गांव, लेदिया कि आमजन की ओर से गर्मी के मौसम में व्याप्त सड़क बिजली पानी की समस्याओं से अवगत करवाया गया, जिस पर उपखंड अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार दिनेश चंद्र शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूजा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर अमित उपाध्याय, गिरदावर नरोत्तम मीणा ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र मीणा भागीरथ पाल, रामधणी मीणा, पटवारी राजेश मीणा, भूर सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं कैलाश चंद मीणा लेदिया, शिवजी वैष्णव, देवी सिंह चौधरी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *