Thu. May 29th, 2025

जन समस्याओं को त्वरित गति से करें निस्तारित

कोटद्वार: द्वारीखाल क्षेत्र पंचायत की बैठक में सड़क से संबंधित मुद्दे छाए रहे। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार ने विभागीय अधिकारियों को बैठक में आई समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक की शुरुआत सीडाएस स्व.बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में क्षेत्र पंचायत प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय बाद क्षेत्र पंचायत की बैठक हो रही है। ऐसे में उन्हें विश्वास है कि विभागीय अधिकारी बैठक में उठने वाली समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करेंगे। विभागीय चर्चा के दौरान विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर सदन में बात रखी। हथनूड़ ग्रामसभा के प्रधान रोशन सिंह रावत ने कांडाखाल-दुगड्डा मोटर मार्ग पर ग्राम हथनूड़ के समीप क्षतिग्रस्त स्क्रबर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस स्क्रबर के कारण दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। ग्राम च्वरा के प्रधान अर्जुन सिंह ने च्वरा मोटर मार्ग पर पुश्तों के निर्माण की जरूरत बताई। जिस पर सीडीओ प्रशांत कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दस दिन के भीतर सड़क का निरीक्षण करने के निर्देश दिए

ग्राम नैरूल के प्रधान ने बताया कि गांव में सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को पांच किमी. पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। इस पर संबंधित विभागीय अधिकारी ने बताया कि गांव के लिए दस किमी. सड़क स्वीकृत है। जिसमें में पांच किमी. का प्राक्कलन शासन में भेजा गया है, लेकिन इस प्राक्कलन को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। क्षेत्र पंचायत ममता रावत ने मंगोली गांव में झूला पुल पर डामरीकरण किए जाने, भलगांव के प्रधान ने भलगांव-द्वारी मोटर मार्ग पर मलबा साफ करने, डोबरी के प्रधान ने ढांसी-कटघर मोटर मार्ग की मरम्मत की मांग उठाई। कनिष्ठ प्रमुख रवींद्र रावत ने दशमरी मोटर मार्ग के संबंध में जानकारी मांगी, जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि यह मार्ग स्वीकृत नहीं है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, उपजिलाधिकारी अस्मिता परमार, स्वजल परियोजना अधिकारी दीपक रावत, जाखणीखाल तहसील के तहसीलदार मंजीत सिंह, ज्येष्ठ उप प्रमुख नीलम नैथानी सहित तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। संचालन खंड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed