Sat. Nov 16th, 2024

कोहली की दमदार पारी की बदौलत बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से दी मात, प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा

आईपीएल के 67वें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया है.  इस मैच में जीत हासिल करने के बाद RCB ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को ज़िंदा रखा है. इस जीत के बाद अब उनके 16 अंक हो गए हैं.

169 रन के स्कोर का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. बैंगलोर के लिए अंत में मैक्सवेल ने मात्र 18 गेंदों पर 40 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने इस मैच में  53 गेंदों में 73 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. गुजरात के लिए राशिद खान ने 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

कोहली ने की फॉर्म में वापसी 

169 रन के स्कोर का पीछा करते हुए RCB ने शानदार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए फाफ डूप्लेसिस और विराट कोहली ने 14.3 ओवर में 115 रन जोड़े. खतरनाक होती इस साझेदारी को राशिद खान ने तोड़ा. उन्होंने फाफ को 44 रन पर आउट किया. फाफ ने 38 पर 44 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. उनके आउट होने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. कोहली आज अपने टच में नजर आए और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा. उन्होंने 53 गेंदों में 73 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वो राशिद खान पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में स्टंप्स हो गए थे.

हार्दिक ने खेली तूफानी पारी 

कप्तान हार्दिक पांड्या (62 नाबाद) और राशिद खान (19 नाबाद) की धुआंधार पारी की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मैच में गुजरात टाइटंस  ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 169 रनों का लक्ष्य दिया था, गुजरात ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान हार्दिक और डेविड मिलर ने 47 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *