सरकारी अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा मिला:38 लाख की लागत से होगा निर्माण कार्य
गंगापुर सिटी के सरकारी अस्पताल को अब जिला अस्पताल का दर्जा मिल गया है। राज्य सरकार ने जिला अस्पताल का दर्जा देने के साथ ही 38 करोड़ से ज्यादा की रकम मंजूर की है। अगले महीने से यहां निर्माण कार्य भी शुरु होगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे।
विधायक रामकेश मीणा ने बताया कि सीएम गहलोत ने यहां के सरकारी अस्पताल को अब जिला अस्पताल का दर्जा दिया है। ऐसे में यहां सुविधाओं का विस्तार होगा और मरीजों को फायदा मिलेगा। अगले महीने अस्पताल में नए भवन और कमरों का निर्माण शुरु हो जाएगा। इसके लिए टेंडर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद यहां अत्याधुनिक मशीनें भी लगेंगी जिससे मरीजों को फायदा होगा।
एमएलए रामकेश मीणा ने बताया कि यहां के मरीजों को अब इलाज कराने के लिए बाहर रेफर होने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में मोर्चरी के लिए उन्होंने विधायक कोटे से 4 लाख रुपए दिए हैं। यहां जल्दी ही मोर्चरी का काम भी शुरु होगा।