चकराता महाविद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने जौनसारी लोक संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मेधावी, सर्वश्रेष्ठ अनुशासित, क्रीड़ा चैंपियन और विभागीय परिषद प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
शुक्रवार को महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समारोह का डा.सुनील कुमार ने संचालन करते हुए वार्षिक आख्या प्रस्तुत की।उन्होंने महाविद्यालय की सालभर की उपलब्धियों को रेखांकित किया। प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने इस मौके पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति कड़ी मेहनत से ही संभव है। वर्तमान सत्र में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू होने को उन्होंने विशेष उपलब्धि बताया। कहा कि निशुल्क टेबलेट वितरण में चकराता महाविद्यालय 95 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर चुका है, जो जनपद देहरादून में सर्वाधिक है। समारोह में डा.सीमा पुंडीर के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने जौनसारी और राजस्थानी लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति से खूब वाहवाही बटोरी। पीटीए अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में महाविद्यालय की निरंतर प्रगति पर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में डा. सुनीता, डा. अरविंद वर्मा, डा. कुलदीप चौधरी, डा. संजीव शर्मा, डा. नरेश चौहान, डा. आराधना भंडारी, डा. स्वाति शर्मा, डा.पवन भट्ट, अमित तोमर, सूरज तोमर, रोशन लाल, अंकुर शर्मा, अंजली देवी, रोशन बख्श, मौ. शफीक, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।