निरोगी राजस्थान अभियान:रैली निकाल कर तंबाकू मुक्त प्रदेश का संदेश दिया
दौसा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरोगी राजस्थान अभियान के तहत तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एएनएमटीसी की छात्राओं ने लोगों को तंबाकू के नुकसान बताए और तंबाकू छोड़ने का आह्वान किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय पहुंची।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने कहा कि तंबाकू जीवन के लिए हानिकारक है। तंबाकू उत्पादों पर चेतावनी भी छपी रहती है, इसके बावजूद हम इसे अनदेखा करते हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी को चुनें, तंबाकू को नहीं। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक शर्मा, पीएमओ डॉ. शिवलाल मीणा, एएनएमटीसी के प्राचार्य धर्मेंद्र शर्मा मौजूद थे।