डुअल-टोन कलर वेरिएंट में लॉन्च हुई MG हेक्टर, स्टैंडर्ड मॉडल से 20 हजार रुपए ज्यादा कीमत; जानिए स्टैंडर्ड वेरिएंट से कितनी अलग
एमजी (MG) इंडिया ने अपनी एसयूवी हेक्टर को डुअल-टोन कलर वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। ये अपने नॉर्मल वेरिएंट की तुलना में ज्यादा अट्रेक्टिव नजर आ रही है। हालांकि, कंपनी ने अपनी इसके सभी वैरिएंट की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। ग्राहक इस वेरिएंट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये नॉर्मल वेरिएंट से कितना अलग है और इसकी कीमत कितनी है?
हेक्टर डुअल-टोन में नए चेंजेस
- इस वेरिएंट में कंट्रास्ट कलर्ड रूफ और विंग्स मिरर पर डुअल-टोन कलर दिया गया है। रूफ को ब्लैक और बॉडी को कैंडी व्हाइट रखा गया है। वहीं, बॉडी के कुछ पार्ट्स को भी ब्लैक कलर दिया है। इसके अलावा दूसरा ऑप्शन ग्लेज रेज कलर का है।
- रेगुलर मॉडल की तुलना में इसमें स्टाइलिश डायमंड कट अलॉय व्हील दिए हैं। वहीं, इसके एक्सटीरियर में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, केबिन के अंदर किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।
- हेक्टर इंडिया में बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी में शामिल है। इसमें 10.4-इंच टचस्क्रीन के साथ एमजी आई-स्मार्ट कनेक्ट कार टेक, LED हेडलाइट्स, ऑटो हेडलैम्प और वाइपर्स, पावर्ड फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा, पेनोरोमिक सनरूफ, एबीएस, ईबीडी, 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे कई फीचर्स दिए हैं।
नए वेरिएंट के इंजन ऑप्शन
इस वेरिएंट को तीन इंजन वैरिएंट और गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया गया है। इसे 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 2.0-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल इंजन में खरीद पाएंगे।
डुअल-टोन की कीमत
हेक्टर के स्टैंडर्ड शार्प मॉडल के मुकाबले डुअल-टोन वाली हेक्टर की कीमत 20 हजार रुपए ज्यादा है। डुअल-टोन मॉडल की शुरुआती कीमत 16.84 लाख रुपए है, जो हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। पेट्रोल इंजन-DCT गियरबॉक्स वेरिएंट की कीमत 17.76 लाख रुपए, जबकि डीलज इंजन वाले डुअल-टोन मॉडल की कीमत 18.09 लाख रुपए है।
MG डुअल-टोन का मुकाबला
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एमजी हेक्टर काफी पॉपुलर है। भारतीय ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, निसान किक्स और टाटा हैरियर से होगा। ये सभी मिड-साइज एसयूवी डुअल-टोन कलर में उपलब्ध है।