नवोदय विद्यालय में अदाणी द्वारा निर्मित सेफ़्टी पार्क का लोकार्पण
अटरू, अदाणी पावर राजस्थान लिमिटेड द्वारा नवोदय विद्यालय, अटरू में निर्मित सेफ्टी पार्क का आज को अदाणी कम्पनी के उच्च अधिकारी जयदेब नंदा एवं नवोदय विद्यालय प्राचार्य रामकेश बैरवा द्वारा उद्धघाटन किया गया तथा छात्र छात्राओं को सेफ़्टी पार्क के मॉडल के माध्यम से सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गयी ।
अदाणी कंपनी के अधिकारियों ने बताया गया कि इस सेफ्टी पार्क का प्लांट परिसर के बाहर नवोदय विद्यालय में निर्माण का उद्देश्य यह हैं कि आमजन को पार्क में स्थापित विभिन्न मॉडल के माध्यम से सुरक्षा के उपायों में बारे में जागरूकता प्रदान की जा सके, साथ ही आस – पास के विद्यालयो में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भी पढ़ाई के साथ साथ अपने दैनिक जीवन के कार्यों एवं विभिन्न प्रकार के सुरक्षा उपायों की जानकारी प्राप्त हो सके ।
इस सेफ्टी पार्क में विभिन्न मॉडलो के माध्यम से रोड सेफ्टी, विधुत सेफ्टी, घरेलु सेफ़्टी एवं प्लांट सेफ्टी के बारे में सुरक्षा उपायों एवं जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया हैं ।
सेफ़्टी पार्क के उद्घाटन के अवसर पर अदाणी के सीनियर अधिकारी भरत भट्ट, अदाणी प्लांट हैंड प्रसून चक्रवर्ती, फाउंडेशन हैड गोपाल सिंह देवड़ा, एच आर हैड संजय कुमार, प्लांट सेफ्टी हैड अनूप कुमार, नवोदय विद्यालय एवं अदाणी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।