एस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू दूसरे राउंड में बाहर, कर्बर और अजारेन्का जीतीं
यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू का जलवा फ्रेंच ओपन में देखने को नहीं मिला। ब्रिटेन की इस खिलाड़ी को बेलारूस की अलेक्सांद्रा सस्नोविच ने तीन सेटों तक चले मुकाबले में हरा दिया। 12वीं वरीयता प्राप्त रादुकानू से पहले इस टूर्नामेंट में जापान की नाओमी ओसाका और डिफेंडिंग चैंपियन चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा उलटफेर का शिकार हुई थीं।
सस्नोविच ने रादुकानू को 3-6, 6-1, 6-1 से हराया। पहले सेट में रादुकानू ने 6-3 से आसान जीत हासिल की। उसके बाद सस्नोविच ने शानदार वापसी की और अगले दोनों सेट में धमाकेदार जीत हासिल की। रादुकानू पिछले साल इंडियन वेल्स में भी सस्नोविच से हार गई थीं। सस्नोविच पहली बार फ्रेंच ओवर के तीसरे राउंड में खेलेंगी। उनका मुकाबला जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से होगा
पूर्व ग्रैंडस्लैम चैंपियन कर्बर और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेन्का ने तीसरे राउंड में अपनी जगह बनाई। कर्बर ने फ्रांस की एल्सा जैक्यूमोट को 6-1, 7-6 (7/2) से हराया। दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अजारेन्का ने जर्मनी की एंड्रिया पेटकोविच को 6-1, 7-6 (7/3) को हराया। अगले दौर में उनका मुकाबला स्विट्जरलैंड की 23वीं वरीयता प्राप्त जिल टिचमैन से होगा।