Fri. Nov 22nd, 2024

बीच मैच में मैदान छोड़कर चली गई डिफेंस एकाउंट स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड की टीम, राजस्थान को घोषित किया विजेता

देहरादून : 38वें आल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडियन रेलवे ने रण स्टार क्रिकेट क्लब हरियाणा को चार विकेट से शिकस्त देकर अंक तालिका में बढ़त बनाई। वहीं, दूसरे मैच में डिफेंस अकाउंट स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड के बीच मैच में मैदान छोडऩे के कारण राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को विजेता घोषित कर दिया गया।

गुरुवार को महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में पहला मैच इंडियन रेलवे और रण स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। रण स्टार क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन बनाए। सार्थक ने सर्वाधिक 26 और विवरांत ने 24 रन बनाए।

इंडियन रेलवे के लिए हिमांशु सांगवान ने तीन, हर्ष त्यागी व मोहम्मद सैफ ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन रेलवे ने मोहित राउत की नाबाद 47 रन व विवेक सिंह की 31 रन की पारी के दम पर 28.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर चार विकेट से मैच जीत लिया। रण स्टार क्रिकेट क्लब के लिए नितिन व अजय ने दो-दो विकेट झटके।

वहीं, तनुष एकेडमी में डिफेंस अकाउंट स्पोट््र्स कंट्रोल बोर्ड और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। इसमें राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राम मोहन के 59 रन, युवराज सिंह के 40 रन व भारत शर्मा के 37 रन के दम पर 37.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 228 रन बनाए। डिफेंस अकाउंट स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड के लिए बाबी यादव ने चार व संजय पांडे ने दो विकेट झटके

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिफेंस अकाउंट स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड ने 12.2 ओवर में 65 रन पर अपने पांच विकेट खो दिए। इस पर टीम के कप्तान आरिश आलम ने अंपायर से पिच उखडऩे की शिकायत की। अंपायरों के पैनल ने पिच का मुआयना कर पिच को खेलने के लिए मुफीद करार दिया, लेकिन डिफेंस अकाउंट स्पोट््र्स कंट्रोल बोर्ड ने मैच खेलने से इन्कार कर दिया। ऐसे में राजस्थान की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *