पीजी कॉलेज में चित्रकला विषय की उम्मीद जगी
पीजी कॉलेज में स्नातक स्तर पर चित्रकला विषय के संचालन की उम्मीदें बढ़ी हैं। यहां चित्रकला विषय होने के बावजूद छात्र प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। जनपद में इंटरमीडिएट स्तर पर चित्रकला विषय नहीं है, जबकि श्रीदेव सुमन विवि के नियमानुुसार स्नातक स्तर पर चित्रकला विषय में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट स्तर पर चित्रकला विषय का अध्ययन आवश्यक है।
पीजी कॉलेज में वर्ष 1979-80 से स्नातक स्तर व 2015-16 से पीजी स्तर में चित्रकला विषय संचालित हो रहा है, लेकिन अब वर्ष 2018-19 से कॉलेज के श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध होने के बाद यहां छात्र स्नातक स्तर पर चित्रकला विषय में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। इसके पीछे कारण यह है कि श्रीदेव सुमन विवि के एक्ट के अनुसार स्नातक स्तर पर चित्रकला विषय में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट स्तर पर चित्रकला विषय का अध्ययन जरूरी है, लेकिन यहां किसी भी माध्यमिक विद्यालय में इंटरमीडिएट स्तर पर चित्रकला विषय नहीं है, जिससे छात्र स्नातक स्तर पर उक्त विषय में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। अब पीजी कालेज में नए सत्र से स्नातक स्तर पर चित्रकला विषय संचालन के लिए उम्मीद जगी है। कालेज प्रशासन का कहना है कि शासन ने इस संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया है।
– इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशालय से पत्राचार भी किया गया है। उक्त समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को मौखिक रूप से भी बताया गया है। निदेशालय में नए सत्र में स्नातक स्तर पर चित्रकला विषय के संचालन के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया है। संभव है कि नए सत्र से उक्त पाठ्यक्रम में छात्रों को प्रवेश मिले। -प्रो. सविता गैरोला, प्राचार्य पीजी कालेज उत्तरकाशी