तीन दिवसीय निवेशक शिक्षा जागरूकता एवं संरक्षण कार्यशाल का आयोजन।
गौलापार( नैनीताल)। नेहरू युवा केंद्र नैनीताल और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से विकास खंड हल्द्वानी में तीन दिवी निवेश शिक्षा जन जागरूकता कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला में युवाओं को निवेश शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रसार प्रशिक्षण केंद्र बागजाला में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हल्द्वानी के विभिन्न गांवों के करीब 80 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने युवाओं को बताया कि निवेश की आदत सुखद भविष्य के लिये बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह जानना भी बहुत जरूरी है कि निवेश कहां करें ताकि भविष्य में नुकसान न उठाना पड़े। समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास अधिकरण के परियोजना निदेशक अजय सिंह, नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूर्व उपनिदेशक यतीश चंद्र कांडपाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. ललित पांडे और प्रशिक्षक डॉ. चंद्र शेखर दानू मौजूद रहे। कार्यक्रम में तारा दत्त जोशी, प्रियंका जोशी, प्रकाश सिंह बिष्ट, विनीता देवली, भूपेंद्र सिंह, चंद्र पाल आदि का सहयोग रहा।