समाज कल्याण अधिकारी दूसरे दिन आए कैंप में
समाज कल्याण विभाग के अधिकारी गुरुवार को नगर निगम कैंप कार्यालय पहुंचे लेकिन लोगों को उनके आने की जानकारी नहीं थी। बाद में कुछ पार्षद पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि पार्षद भी अपने क्षेत्र के लोगों के पेंशन संबंधी कागज दे सकते हैं।
पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने कुछ समय पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा से मुलाकात की थी। जिसमें दो दिन निगम में विभाग के अधिकारियों के बैठने की मांग की थी। इस बात पर सहमति बनी थी कि सप्ताह में एक दिन बुधवार को विभाग के अधिकारी नगर निगम में बैठेंगे।
एक दिन आने के बाद बीते बुधवार को समाज कल्याण विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। बुधवार को कई लोग निगम में समाज कल्याण से संबंधित काम के लिए पहुंचे थे लेकिन अधिकारी नहीं आए। लोगों को वापस लौटना पड़ा। गुरुवार को विभाग के अधिकारी पहुंचे लेकिन लोगों को उनके आने की जानकारी ही नहीं थी। रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने अपने वार्ड से संबंधित लोगों के दस्तावेज विभाग को दिए। एडीओ समाज कल्याण विनय सैनी ने बताया कि पार्षद अपने क्षेत्र के लोगों के दस्तावेज ला सकते हैं।