दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया ऋषभ पंत का बचाव, जानिए क्या कहा है
इस सीजन ऋषभ पंत समेत कई कप्तानों की कप्तानी सवालों के घेरे में रही. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आखिरी लीग मैच में हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज टिम डेविड आउट थे, लेकिन कप्तान पंत ने DRS नहीं लिया. जिसके बाद टिम डेविड ने 11 बॉल पर 34 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई इंडियंस (MI) को जीत दिला दी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मैच हारने के बाद कप्तान ऋषभ पंत की काफी आलोचना हुई. जिसके बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत का बचाव करते हुए उन्हें शानदार कप्तान करार दिया. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि पंत शानदार कप्तान हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पंत वक्त के साथ खिलाड़ी और कप्तान के तौर बेहतर हो जाएंगे.
‘पंत को अगले सीजन कप्तान बनाए रखना चाहिए’
अब पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत का बचाव किया है. चावला का मानना है कि कप्तान के तौर पर पंत से कुछ गलतियां जरूर हुईं, लेकिन उन्हें अगले सीजन कप्तान बनाए रखना चाहिए. पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि पंत अभी युवा हैं और सीख रहे हैं. कप्तान के तौर पर गलतियां होती हैं, ऐसा किसी भी कप्तान से हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि ऋषभ पंत आने वाले वक्त में ऋषभ पंत अपनी गलतियों से सीखेंगे. यह सब अनुभव के साथ होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पंत बेहद स्मार्ट-क्रिकेटर हैं. आने वाले वक्त में वह अपनी गलतियों से सीख कर बेहतर कप्तान साबित होंगे.
कोच रिकी पोटिंग ने भी किया पंत का बचाव
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोटिंग ने कहा कि कप्तान के तौर पर पंत बिल्कुल शानदार विकल्प थे. पिछले सीजन प्वॉइंट्स टेबल में हम टॉप रहे, लेकिन प्लेऑफ में हार गए. साथ ही पंत का बचाव करते हुए पूर्व कंगारू कप्तान ने कहा कि वह युवा हैं, टी20 में कप्तानी करना आसान काम नहीं है. दरअसल, पिछले सीजन श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान थे. लेकिन अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी संभाली थी. इस सीजन ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 मैचों में जीत मिली. लेकिन आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफआई नहीं कर पाई.