Fri. Nov 15th, 2024

समीक्षा बैठक:पंचायतों में सामुदायिक अध्ययन केंद्र खोलने पर चर्चा

सिरोही जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को शिक्षा अधिकारियों के साथ पीईईओ की समीक्षा बैठक सीडीईओ भंवरसिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिले के पांचों उपखंड मुख्यालय के साथ प्रत्येक पंचायत स्तर पर खुलने वाले सामुदायिक अध्ययन केन्द्र को लेकर समीक्षा की गई। सीडीईओ ने कहा कि प्रत्येक पीईईओ अपने ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक अध्ययन केंद्र की मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ गांव में प्रसार-प्रचार करें। ताकि, ग्रामीण युवा व महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिले। वह शिक्षित होकर रोजगार प्राप्त कर सके। एपीसी कांतिलाल खत्री ने अब तक की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम चरण में चयनित नया सानवाड़ा, अचपुरा, मांडवाड़ा देव, मांडवाड़ा खालसा व अजारी, कैलाशनगर, अंदौर, पोसालिया, आल्पा व छीबागांव, सिरोड़ी, अनादरा, दांतराई, मंडार, भटाना, आवल, देलदर, गिरवर, सियावा, तलेटी, निचलागढ़, मेरमांडवाड़ा, वेलांगरी, मंडवारिया, डोडुआ व कृष्णगंज में इस महीने तक खुल जाएगी। इसके साथ स्कूल खुलने के दौरान प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलवाने, शिक्षकों को प्रति स्कूल नामांकन लक्ष्य समेत स्कूल की विभिन्न गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर सहायक निदेशक मूलशंकर मेघवाल, एडीईओ नरेश परमार, पिंडवाड़ा सीबीईओ भंवरलाल पुरोहित, रेवदर सीबीईओ पूनमसिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *