Fri. Nov 22nd, 2024

पेंटिंग में हिमांशु, पायल व आयुष रहे अव्वल

राजकीय इंटर कॉलेज डांगचौरा टिहरी गढ़वाल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर क्विज, पेंटिंग, भाषण और पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। क्विज प्रतियोगिता डा. बृजमोहन कृथवान प्रवक्ता जीव विज्ञान तथा विनोद मंमगाई प्रवक्ता भौतिकी के निर्देशन में संपन्न हुई। इसमें विद्यालय की सदनवार पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। गौरादेवी सदन और तीलू रौतेली सदन ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान मोलू भरदारी तथा तीसरा स्थान नागेंद्र सकलानी सदन ने प्राप्त किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में हिमांशु ने प्रथम, पायल ने दूसरा तथा आयुष रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने धूम्रपान से होने वाली हानियों के बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंडी प्रसाद देवली ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि सदैव तंबाकू से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखें। मौके पर सुनील कंडारी, सुमित सेमवाल, गौतम शर्मा, मनोज रावत, जगदीश रावत, सुमित्रा रावत, रेणु कठैत, अंजू शर्मा, शरद लिंगवाल, दिनेश फोदड़ी शिशुपाल चौधरी उपस्थित थे। संचालन शैलेंद्र कुमार तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *