जनसुनवाई:टोडा में बीसूका उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान ने की जन सुनवाई, लोगों ने बताई कई समस्याएं
टोंक बीसूका उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान ने जनसुनवाई में एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर निस्तारण कराया। इस अवसर पर बीसूका उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू कर इतिहास रचा है।
जरूरत है आमजन को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की। क्षेत्र के लोगों की व्यक्तिगत समस्या हो या विकास की बात हो वे निस्तारण के लिए तत्पर है। टोडारायसिंह की गौण मंडी को पूर्ण मंडी का दर्जा शीघ्र ही मिलने वाला है। इसके लिए राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इससे यहां के किसानों व व्यापारियों को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने रीको इंड्रस्ट्रियल एरिया का कार्य भी शुरू करवा दिया है। इससे क्षेत्र में विकास के पंख लगेंगे। बीसलपुर में पुलिया बनाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग कर आगामी बजट में शामिल कराने का पूरा प्रयास करेंगे।
जनसुनवाई में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू, पूर्व पालिका अध्यक्ष रामदयाल सुवालका, बीसूका उपाध्यक्ष के निजी सचिव हेमंत शर्मा, पूर्व पार्षद जहुर अहमद, डीआर घीसी देवी गुर्जर, रमेश गुर्जर, सेवादल के आजाद देशवाली, अरविंद सिंगोदिया, पूर्व डीआर नरेश मीणा, कैलाश आर्यवीर, नाथूलाल वर्मा, श्रीनारायण जाट, नवाब अली, नंदलाल वर्मा, सरीफ अहमद, शिवराज जाट सरपंच, भंवरलाल जाट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे। जिन्होंने बीसूका उपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर व साफा बंधवा कर स्वागत सम्मान किया। वहीं एसडीएम रूबी अंसार, तहसीलदार धर्मेन्द्र मीणा, सुशील मान मालपुरा डिप्टी, थानाधिकारी दातार सिंह, एईएन प्रांशु विजयवर्गीय, ब्लाक सीएमएचओ डॉ.रोहित डंडोरिया, बीईओ राजेन्द्र शर्मा सहित सभी अधिकारी गण जनसुनवाई में मौजूद रहे।