विश्व तम्बाकू निषेध दिवस आज:सुबह11 बजे जिलेभर में तम्बाकू छोड़ने की दिलाई जाएगी शपथ
टोंक जिले में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मंगलवार को मनाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार यादव ने बताया कि हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इसको लेकर सुबह 11 बजे जिले के सभी विभागों संस्थानों में तंबाकू का सेवन छोडने की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि तंबाकू का उपयोग किस तरह से शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही राज्य सभी जिलों में जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक के समस्त राजकीय एवं निजी संस्थानों, विभागों में भी तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ समारोह आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर कलेक्टर की ओर से सभी को निर्देशित किया गया है। डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. महबूब खान ने बताया कि हर साल दुनिया भर में लगभग 80 लाख लोग तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की वजह से मौत के मुंह में चले जाते हैं। जिला सलाहकार तंबाकू प्रकोष्ठ रविकांत शर्मा ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।