पूर्ति अधिकारी समेत पांच मिले नदारद, नोटिस जारी
एसडीएम के निरीक्षण में खाद्य पूर्ति अधिकारी और नगर पंचायत कार्यालय के चार कर्मचारी नदारद मिले। इस पर एसडीएम ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। वहीं, एसडीएम ने सभी लेखपालों को निर्देश दिए कि वह सुबह दस से 12 बजे तक तहसील में ही रहकर लोगों की समस्याओं का हल करेंगे।
नवनियुक्त भगवानपुर एसडीएम वैभव अग्रवाल ने बुधवार सुबह तहसील परिसर स्थित नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चार कर्मचारी कार्यालय से गायब मिले। एसडीएम ने चारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इसके बाद एसडीएम ने खाद्य पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में खाद्य पूर्ति अधिकारी गायब मिले। एसडीएम ने उन्हें भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस बीच एक सिंकदरपुर निवासी माया ने एसडीएम से शिकायत कर बताया कि वह आठ माह से राशन कार्ड बनवाने के लिए भटक रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर उन्होंने पूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों को जल्द से जल्द राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बीडीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लेखपाल प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक तहसील में ही रहकर ग्रामीणों की समस्या को सुनकर हल करेंगे। इसके बाद वह फील्ड के काम करें। एसडीएम ने चेतावनी दी कि लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी।
जेनरेटर सही कराने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान एसडीएम को ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से जेनरेटर खराब पड़ा है। ऐसे में बिजली जाने पर उनके तहसील संबंधी काम नहीं हो पा रहे हैं। इस पर एसडीएम ने कर्मचारियों को जल्द ही जेनरेटर सही कराने के निर्देश दिए। वहीं, सभी कार्यालयों पर अधिकारियों की नेम प्लेट लगाने के भी निर्देश दिए।