राइंका चौबट्टाखाल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
पोखड़ा ब्लाक के राजकीय इण्टर कॉलेज चौबट्टाखाल में छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वार्षिकोत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उत्सव ग्रुप के निदेशक डॉ. रकेश भट्ट ने किया।
मंगलवार को हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र छात्राओं ने उत्तराखंडी लोकगीत व अन्य संस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। मुख्य अतिथि डा.राकेश भट्ट ने गढ़वाली भाषा और उत्तराखंडी संस्कृति के संरक्षण में शिक्षकों एवम छात्रों के साथ शिक्षा के महत्व को बताते हुए इसके संरक्षण का आह्वान किया। साथ ही महाकवि कन्हैया लाल डंडरियाल के गीत ‘दादू मेरी उलयरु जिकुड़ी’ और चक्रव्यूह मंचन से संबंधित कौरवों एवं पांडवों के बीच संवाद को परंपरागत गढ़वाली भाषा में गायन कर दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संजीव बिंजोला निदेशक कौशल विकास कार्यक्रम, प्रधानाचार्य अरुण थपलियाल, एसएमसी अध्यक्ष मधुबाला सुंदरियाल, सांसद प्रतिनिधि प्रवेश सुंदरियाल, पीटीए अध्यक्ष प्रदीप सुंदरियाल, बीईओ बुसरा देवी, भगवान सिंह राणा सहित छात्र और अविभावक उपस्थित रहे। संचालन बलराज सिंह गुसाईं ने किया।