Sat. Nov 16th, 2024

उपकरण करेगा जनवरों से फसलों की सुरक्षा

उद्यान विभाग का प्रयोग रंग लाया तो आने वाले समय में किसानों की खेती को इन जानवरों से निजात मिल सकेगी। पौड़ी उद्यान विभाग ने एक उपकरण की मदद से जानवरों को भगाने का तरीका निकाला है। जिसका मंगलवार को जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने खांडयूसैंण स्थित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बागवानी को जंगली-जानवरों से सुरक्षित रखने हेतु उपकरण का शुभारंभ किया। इस उपकरण के माध्यम से फलों व फसलों को नुकसान पहुंचानें वाले जानवरों को दूर रखा जा सकेगा।

उद्यान विभाग की ओर से इस उपकरण को खांडयूसैंण स्थित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बागवानी में स्थापित किया गया है। उपकरण का मैकेनिस्जम इस प्रकार से तैयार है कि इनमें विभिन्न प्रकार की आवाजें निकालती है। जिनसे जानवरों को दूर रखने में सहायता मिलेगी। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयोग सफल हुआ तो इसे पूरे जिले के किसानो को वितरित किया जाएगा। जिससे काश्तकारों का बागवानी में बेहतर मुनाफा प्राप्त हो सके। डीएम ने बताया कि उपकरण में विभिन्न प्रकार की आवाजें जंगली जानवरों को भगाने के लिए स्टोर की गई है। जिससे जंगली जानवरों को खेतों व फसलों से दूर रखा जा सकेगा। कहा कि प्रयोग के तौर पर उपकरण का शुभारंभ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *