Fri. Nov 15th, 2024

केविन पीटरसन ने चुनी सीजन की सर्वश्रेष्ठ टीम, राशिद-कार्तिक को नहीं दिया मौका, अश्विन-हेजलवुड टीम में

आईपीएल का 15वां सीजन गुजरात टाइटंस के नाम रहा। फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर हार्दिक की टीम ने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम किया। इस सीजन गुजरात के कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया, जो पिछले सीजन फ्लॉप रहे थे। इसके अलावा राजस्थान, लखनऊ और आरसीबी के खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। आईपीएल खत्म होने के बाद सचिन सहित कई दिग्गजों ने अपने पसंदीदा 11 खिलाड़ी चुने और इस सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11 बनाई। केविन पीटरसन ने भी ऐसा किया है, लेकिन पसंदीदा टीम में शामिल नाम थोड़ा चौकाने वाले हैं।

पीटरसन ने अपनी टीम में दिनेश कार्तिक और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है, जिन्होंने कई अहम मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं, अश्विन और हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनके प्रदर्शन से उनके कोच खुश नहीं हैं।

पीटरसन की टीम में गुजरात के सिर्फ तीन खिलाड़ी
केविन पीटरसन की टीम में गुजरात के सिर्फ तीन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जबकि राजस्थान के भी तीन खिलाड़ियों को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है। दो मैचों में अपने बल्ले से कमाल कर गुजरात को जीत दिलाने वाले राशिद पीटरसन की टीम में नहीं हैं, जबकि प्लेऑफ मैचों में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा था। उनके अलावा दिनेश कार्तिक को भी पीटरसन ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है, जबकि आईपीएल में आरसीबी के लिए कमाल करने के बाद कार्तिक टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं।

अश्विन और हेजलवुड चौकाने वाले नाम
पीटरसन की टीम रविचंद्रन अश्विन और केविन पीटरसन चौकाने वाले नाम हैं। अश्विन ने इस सीजन बल्ले से जरूर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उनकी गेंदबाजी उतनी कारगर नहीं साबित हुई है। टीम के कोच संगकारा ने भी फाइनल में राजस्थान की हार के बाद कहा कि अश्विन को अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है। वहीं, जोश हेजलवुड कई मैचों में काफी महंगे साबित हुए थे। खासकर अंत के ओवरों में बल्लेबाजों ने उनकी जमकर पिटाई की थी। इसके बावजूद पीटरसन ने हेजलुवड को अपनी टीम में रखा है।

केविन पीटरसन की आईपीएल टीम
जोस बटलर, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, रवि अश्विन, राहुल तेवतिया, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, जोश हेजलवुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *