Fri. Nov 15th, 2024

निर्देश:आपदा प्रबंधन की बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को दिए तैयारियों के निर्देश

करौली अतिवर्षा व बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचने के लिए मानसून पूर्व की तैयारियों को लेकर एसडीएम अनूप सिंह ने आपदा प्रबंधन की बैठक लेकर सभी विभागों से बारिश पूर्व अपनी अपनी तैयारियां रखने के लिए दिशा निर्देश दिए। एसडीएम अनूप सिंह ने कहा कि प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर कंट्रोल रुम की स्थापना के साथ मानसून पूर्व शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य नालों व नालियों की सफाई करवानी चाहिए। जल भराव वाले स्थानों का चिन्हीकरण एवं आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। मानसून के दौरान आवश्यकता पड़ने पर पूर्व से ही गोताखोरों की सूची तैयार करने को कहा गया।

कहा गया कि 15 जून से पहले कंट्रोल रुम की स्थापना हो जानी चाहिए। ब्लॉक स्तर पर तहसील परिसर में कंट्रोल रुम के लिए तहसीलदार गजानंद मीना को निर्देशित किया गया। क्षेत्रीय बांधों की पाल की मरम्मत हेतु कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। निचले इलाकों में रह रहे ग्रामीणों को चिन्हित कर आपातकाल की स्थिति में उन्हें एवं उनके पशुओं को अन्यत्र स्थान पर पहुंचाने एवं रास्तों मे वृक्ष गिरने से रास्ता अवरूद्ध होने की स्थिति में जेसीबी के मालिकों एवं ठेकेदारों, चालकों के मोबाइल नम्बर सहित सूची तैयार करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए।

आपात स्थिति में भोजन की व्यवस्था इंदिरा रसोई से करने के भी निर्देश प्रदान किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर नदी के आसपास के क्षेत्रों में आवश्यक संसाधन रस्से, लाईट की व्यवस्था करना, नदी में पानी आवक बढ़ने पर लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिनके भवन गिरने की संभावना हो का चिन्हीकरण कर सूचना सार्वजनिक निर्माण विभाग को भिजवाने एवं स्कूली भवनों की स्थिति तथा आपात स्थिति में उनका उपयोग तथा जल भराव वाले विद्यालयों का चिन्हीकरण करने के निर्देश प्रदान किए गए। नगर परिषद क्षेत्र में मानसून पूर्व सभी व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी नाली व नालों की सफाई करवाकर प्रमाण पत्र पेश किया जाना चाहिए। बैठक में नगर परिषद आयुक्त कीर्ति कुमारी, तहसीलदार गजानंद मीणा, बीसीएमओ डॉ दीपक चौधरी, बिजली निगम के अधिशासी अभियंता बाबूलाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कमलेश मीणा, अखिलेश शर्मा, अरविंद गुप्ता ,समय सिंह, सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *