Sat. Nov 16th, 2024

लोनिवि की कार्यप्रणाली पर भड़के जनप्रतिनिधि

ऋषिकेश : क्षेत्र पंचायत यमकेश्वर की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली और जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर असंतोष जताया।

यमकेश्वर ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख आशा भट्ट की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि कहा कि जिन-जिन विभागों में जो योजनाएं संचालित हैं उनकी जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाए तथा उन्हें योजनाओं से लाभांवित करें। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने लोनिवि के कार्य को लेकर असंतोष जताया। जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्गों का कार्य गंभीरता पूर्वक करें तथा जहां-जहां मार्ग क्षतिग्रस्त हैं उन्हें दुरुस्त कर सड़क किनारे पुस्ता बनवाना सुनिश्चित करें। जिससे आमजनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े। बैठक में अधिकतर शिकायतें विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खाद्य पूर्ति की रही। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल समस्याओं का समाधान करें। विधायक रेनू बिष्ट ने समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। व विधायक रेनू बिष्ट ने भी शिरकत की। जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में तैनात चिकित्सकों और सुदूर क्षेत्र में तैनात शिक्षकों के देर से आने और अन्य शिकायत की। बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख दिनेश भट्ट, कनिष्ट उप प्रमुख विजयपाल सिंह, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, पीडी संजीव कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार, तहसीलदार मनजीत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिगवाल, खंड विकास अधिकारी ²ष्टि आनन्द, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण लैंसडौन आलोक जैन, खंड शिक्षाधिकारी रमेश तोमर, उरेडा अधिकारी शिव सिंह मेहरा आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *