बीएसएनएल अपने ग्राहकों को जल्द देगा 4 जी की सुविधा
अल्मोड़ा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) जल्द ही अपने ग्राहकों को 4जी की सुविधाएं देगा। बीएसएनएल ने इसके लिए टेलीकॉम कंपनी टीसीएस लिमिटेड, सीडॉट और आईटीआई लिमिटेड से करार किया है।
उत्तराखंड के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में बीएसएनएल के 1,82,200 उपभोक्ता हैं लेकिन कई दूरस्थ गांवों में बीएसएनएल के मोबाइल टावर नहीं होने से वहां नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में समस्या सर्वाधिक है। बीएसएनएल अल्मोड़ा के डीजीएम एसएन रावत ने बताया कि 4जी सेवा शुरू करने के लिए बीएसएनएल ने तीन टेलीकॉम कंपनियों से करार किया है। जल्द ही इस पर काम शुुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।