वन अनुसंधान संस्थान का भ्रमण किया
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय के कला, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग की ओर से बीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान ले जाया गया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को वन संरक्षण, प्राकृतिक रंग बनाने, खाद बनाने, धूप अगरबत्ती बनाने तथा विभिन्न प्रकार के औषधीय पादप प्रजातियों तथा उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी। यात्रा का शुभारंभ कुलपति प्रो. नरेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अकादमिक निदेशक डा. वीके सिंह, डीन डा. अलका रानी, सहायक प्रोफेसर आरती भट्ट और सहायक प्रोफेसर मनोज कुमार उपस्थित थे।