मारिन सिलिक ने पहली बार बनाई फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में जगह, रुबलेव को हराया
पेरिस, साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बड़ रहा है। 16 को शुरू हुए टूर्नामेंट के विजेताओं का फैसला 6 जून तक हो जाएगा। सबकी नजर पुरुष सिंगल्स फाइनल पर रहने वाली है। स्पेन से राफेल नडाल अपने 22वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तरफ बढ़ रहे हैं। इस बीच क्रोएशिया के मारिन सिलिक ने पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सिलिक ने 33 ऐस लगाकर सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव को चार घंटे दस मिनट तक चले मुकाबले में हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रुबलेव को 5-7, 6-3, 6-4, 3-6, 7-6 से हराकर जीत दर्ज की।
सिलिक पहली बार रोलां गैरों के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। सिलिक ने एकमात्र ग्रैंडस्लैम खिताब आठ साल पहले यूएस ओपन के रूप में जीता था। सिलिक विंबलडन 2017 और आस्ट्रेलियन ओपन 2018 के फाइनल में रोजर फेडरर से हारे थे। आखिरी बार वह चार साल पहले ही किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। अब सिलिक का सामना आठवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड से होगा।
मंगलवार देर रात को फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में महसूस हुआ जब लाल बजरी के बादशाह नडाल ने एक बार फिर रोलां गैरों पर अपनी बादशाहत साबित करते हुए गत विजेता नोवाक जोकोविक को हराकर पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल ने जोकोविक को चार घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 (4) से मात दी। दो धुरंधरों की टक्कर में से एक के बाहर होने के बाद अब दूसरे के इस खिताब जीतने की दावेदारी और पक्की हो चुकी है।