अर्जेटीना ने इटली को हराकर पहली बार जीती फाइनलिसिमा ट्राफी
लंदन, अर्जेटीना ने इटली को 3-0 से हराकर पहली बार फाइनलिसिमा ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। इस मैच में भले ही टीम के स्टार खिलाड़ी लियोन मेसी कोई गोल नहीं कर सके लेकिन उन्होंने दो गोल करने में सूत्रधार की भूमिका निभाई। मालूम हो कि फाइनलिसिमा ट्राफी दक्षिण अमेरिका और यूरोपीय चैंपियन टीम के खेली जाती है। इससे पहले, अर्जेंटीना की ओर से लाउतारो मार्टिनेज ने 28वें मिनट में मेसी के पास पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।
इसके बाद पहला हाफ खत्म होने से पहले इंजुरी समय में एंजेल डी मारिया ने मार्टिनेज के पास पर गोल कर टीम की बढ़त को दोगुना किया। दूसरे हाफ में एक तरफ जहां अर्जेटीना अपनी बढ़त को मजबूती देने की कोशिश में रही तो वहीं, इटली की टीम अंतर को कम करने ले लिए लड़ी। हालांकि, इटली की टीम को सफलता नहीं मिली लेकिन अर्जेटीना के पाउलो डिबाला ने मेसी के पास पर इंजुरी समय में गोल कर मैच एकतरफा बना दिया।