Fri. Nov 1st, 2024

पूर्व डीजीपी इलेक्शन मोड पर:गुप्तेश्वर पांडेय बोले- बिहार में कहीं से भी जीत सकता हूं चुनाव, 14 सीट से मिल रहा ऑफर, चुनाव आयोग हटाता तो कितनी बेइज्जती होती

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को डीजीपी के पद से इस्तीफा दे दिया। सरकार ने इसे मंजूर भी कर लिया है। पांडेय के जदयू के टिकट से विधानसभा या फिर लोकसभा का उपचुनाव लड़ने की चर्चा है। हालांकि अभी उन्होंने अपनी तरफ से इस संबंध में कुछ नहीं कहा है। गुप्तेश्वर ने गुरुवार को कहा कि बिहार की जनता मुझे पसंद करती है। मैं कहीं से भी चुनाव जीत सकता हूं। मुझे 14 सीट से ऑफर मिल रहे हैं।

क्या राजनीतिक दल में शामिल होना अवैध है?
जदयू में शामिल होने के सवाल पर गुप्तेश्वर ने कहा कि क्या राजनीति करना या फिर किसी राजनीतिक दल में शामिल होना अवैध है? अभी इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता। जल्द ही आप लोगों को अपने फैसले के बारे में बताऊंगा। मेरे वीआरएस को अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले से जोड़ने की जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि मैंने जो किया, वह सही किया।

34 साल का मेरा करियर बेदाग रहा
गुप्तेश्वर ने कहा कि मेरे खिलाफ रोज अफवाह उड़ाई जा रही थी। रोज खबर आ रही थी कि चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा देने वाला हूं। मुझे विवादित बनाया जा रहा था। चुनाव सामने है। ऐसी स्थिति में मैं चुनाव कराता और मेरे खिलाफ विपक्ष चुनाव आयोग से शिकायत करता। अगर चुनाव आयोग मुझे हटा देता तो कितनी बेइज्जती होती। मेरा 34 साल का करियर बेदाग रहा है। करियर के अंत में मैं इसमें दाग नहीं लगने दे सकता था। मेरे खिलाफ इस तरह का माहौल बना दिया गया था कि निर्वाचन आयोग को मुझे हटाना पड़े। मेरे खिलाफ साजिश हो रही थी। इसके चलते मैंने वीआरएस लेने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *