इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बनने पर जो रूट ने बेन स्टोक्स से कही ये बात, दिया ये भरोसा
बेन स्टोक्स हाल ही में इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बने हैं. अब उन्होंने पूर्व कप्तान जो रूट को लेकर बड़ा बयान दिया है. बेन स्टोक्स ने कहा कि जब वह कप्तान बने तो पूर्व कप्तान जो रूट से उनकी बात हुई. जो रूट काफी खुश हुए और कहा कि वो हमेशा मुझे मैदान में सपोर्ट करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उसके और जो रूट के बीच काफी अच्छा तालमेल है. दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे. बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि उन्हें जब भी जरूरत पड़ेगी वो जो रूट की सलाह जरूर मांगेगे.
‘मेरे कप्तान बनने पर काफी खुश हुए जो रूट’
इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि जब मैंने जो रूट को फोन करके बताया कि मैं कप्तान बनने जा रहा हूं तो उन्होंने मुझसे कहा कि वो हर समय मुझे सपोर्ट करेंगे. इसके बाद मैंने जो रूट से कहा कि आप अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करो. अब आपके पास कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं है. आपका काम अब बस रन बनाना है. मुझे जब भी जरूरत पड़ेगी मैं आपसे मदद जरूर लूंगा.
इंग्लिश क्रिकेट इतिहास के 81वें टेस्ट कप्तान हैं बेन स्टोक्स
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. बेन स्टोक्स का फुल टाइम कप्तान के तौर पर बेन स्टोक्स का फुल टाइम कप्तान के तौर पर यह पहला मैच है. बेन स्टोक्स इंग्लिश क्रिकेट इतिहास के 81वें टेस्ट कप्तान हैं. हालांकि, इससे पहले साल 2020 में जो रूट की गैरमौजूदगी में बेन स्टोक्स ने महज एक टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. इस मैच में इंग्लैड टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.