डा. केआर जैन बने डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य, पूर्व प्राचार्य डा. अजय सक्सेना के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
देहरादून : प्रदेश के सबसे बड़े पीजी कालेज डीएवी में शुक्रवार को कामर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डा.केआर जैन ने प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। दीनदयाल सभागार में हुए कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डा. अजय सक्सेना के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गई। डा. जैन ने पदभार ग्रहण कर शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कालेज में अपनी प्राथमिकताओं में कक्षाओं का सुचारू संचालन, सभी से बेहतर सामंजस्य तथा मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए आश्वस्त किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों का मूल उद्देश्य छात्र हित होना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस ध्येय से संपूर्ण स्टाप कालेज के सतत विकास में अपना पूर्ण योगदान देते रहेंगे। उन्होंने डा. सक्सेना के कार्यकाल की प्रशंसा की। इस अवसर पर कालेज की प्रबंध समिति के सदस्य डा. आरके मेहता, भूतपूर्व प्राचार्य डा. डीके भसीन, डा. डीके त्यागी, डा. एसके सिंह, डा. यूएस राणा, डा. प्रदीप जोशी, डा. एचएस रंधावा, मेजर अतुल ङ्क्षसह, डा. प्रदीप कोठियाल, डा. शशि किरण सोलंकी, डा. हरिओम आदि शामिल रहे।