Sat. Nov 16th, 2024

बीडीसी में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर बैठक स्थगित

नैनबाग: क्षेत्र पंचायत जौनपुर की ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में आयोजित बैठक में जिले के सक्षम अधिकरियों के उपस्थित न रहने पर प्रधानों ने बैठक का बहिष्कार किया। बाद में प्रमुख सीता रावत ने सदन को स्थगित कर दिया।

शुक्रवार की ब्लाक सभागार थत्यूड़ में प्रमुख सीता रावत की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी। बैठक शुरू होने से पहले ही सभी प्रधान मुख्य गेट के पास अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए जिससे सदन की कार्यवाही शुरू नही हो पाई प्रधानों को किसी तरह समझाकर वे सदन में आए,लेकिन यहां पर भी माहौल गरम रहा। पिछली बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही प्रधानों ने सदन में सक्षम अधिकारियों के उपस्थित न होने पर सदन का बहिष्कार किया। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने भी सदन का समर्थन करते हुए मौके पर अधिकारियों के उपस्थित न होने पर दूरभाष से अधिकारियों से वार्ता की। सदन की गरिमा को देखते सभी जनप्रतिनिधियों ने बैठक स्थगित करने पर सहमति जताई जिसके बाद ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने बैठक को स्थगित किया। वहीं दूसरी ओर प्रधानों ने मनरेगा की विकास कार्यों को लेकर बैठक स्थगित होने के बाद भी अपनी मांगों को लेकर मुख्य गेट के पर बैठे रहे। क्षेत्रीय विधायक के समस्याओं के समाधान का आश्वासन देने के बाद प्रधान माने । इस मौके पर क्षेत्र विधायक प्रीतम सिंह पंवार, जेष्ठ उपप्रमुख उपप्रमुख सरदार सिंह कंडारी, कनिष्ठ प्रमुख समीर सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, जौनपुर प्रधान संघ अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत आदि आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *